
UP Crime Viral Video: कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश यानि भौकाल! अरे भाई यूपी में तो भौकाल ही चलता है. महंगी गाड़ियों से किया जा रहा स्टंट हो या मूंछें दिखाते हुए पिस्टल और रिवाल्वर लेकर किया जा रहा पब्लिसिटी स्टंट. उत्तर प्रदेश में भौकाल का बहुत महत्व है, लेकिन अगर यही भौकाल किसी की जान ले ले तो आप क्या कहेंगे. आज हम आपको भौकाल की एक ऐसी दिलचस्प कहानी से रूबरू कराएंगे, जिसमें एक युवक को साइड न देना इतना महंगा पड़ गया कि दबंग ने अपना गुस्सा दिखाने के लिए उस पर दो बार लाइसेंसी हथियार से फायर कर दिया, लेकिन कहते हैं नहीं जाको राखे सइयां मार ना कोई ना कोई. युवक की सूझबूझ से वह दबंग की दोनों आग से बाल-बाल बचा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. जिसने भी इस लाइव शूटआउट को देखा वो दंग रह गया. लेकिन जब लोगों को घटना की वजह पता चली तो सभी अवाक रह गए क्योंकि घटना में चलाई गई गोली सिर्फ दिखावे के लिए चली थी.
दरअसल एक युवक अपनी कार से आ रहा था तो एक दबंग बार-बार उसका गाड़ी पिछे लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवक ने ध्यान नहीं दिया. फिर क्या था? और पहले तो उस दबंग ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आप अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसकी जान लेनी की कोशिश की. युवक की सूझबूझ से किसी तरह उसकी जान बच गई, लेकिन इसी बीच दबंगों ने उस पर दो फायर कर दिए.
इस सनसनीखेज घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग युवक से मारपीट की जा रही है और किस तरह से उसने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक की सूझबूझ से वह आज जिंदा है. लेकिन अगर भौकाल के चक्कर में किसी की जान चली जाए तो क्या ये सही है? फिलहाल वायरल हुए वीडियो पर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लाइसेंसी हथियार बरामद कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.