
Delhi Narela Fire incident Update: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में बनी एक फैक्ट्री में सुबह-सुबह आग लग गई। ये आग सुबह 6:10 मिनट पर लगी। तुरंत दिल्ली फायर सर्विस विभाग को आग लगने के बारे में सूचना दी गई। एक के बाद एक कुल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी मजदूरों को सही वक्त पर फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया। जिस वक्त आग लगी थी, फैक्ट्री में मजदूर सो रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
बाकी जांच जारी है। ये फैक्ट्री प्लास्टिक दाने की थी। ज्वलनशील वस्तु होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैली। फिलहाल आग को काबू कर लिया गया है।