
Uttarakhand Snake Ate Video: सांप को मारकर पका के खाने के वीडियो तो अक्सर देखे जाते हैं। क्या कोई जिंदा सांप भी खा सकता है। ये सुनकर आप भी हैरत में पड़ गए होंगे। हाल ही में जिंदा सांप को खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो की जांच और वीडियो की सच्चाई जानने के लिए क्राइम तक की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की तो वीडियो का सच सामने आ गया।
कोल्ड ड्रिंक के साथ खा लिया सांप
जांच में पता चला कि यह वायरल वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र का है जहां पर अब वन विभाग ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक पर वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि ये वीडियो दो दिन पुराना है। जहां लालकुआं में रेलवे भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा था, इस दौरान एक सांप निकल आया।
सांप को पकड़ उसके मुंह में रखा और चबा गया
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण टूटने से एक व्यक्ति बौखलाया आया हुआ था और नशे की हालत में था, फिर क्या युवक ने सांप को पकड़ उसके मुंह में रखा और चबा गया। वीडियों में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक से यह खतरनाक स्टंट करने को मना भी कर रहे हैं और कुछ लोग युवक को यह करने के लिए बोल भी रहे हैं पर युवक ने किसी की भी एक नहीं सुनी। किसी युवक ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक की जान बच गई।