
नोएडा में चलती कार में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन तब तक कार जल कर राख हो चुकी थी. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 मार्केट के आई 20 कार को लेकर चालक लेकर कही जा रहा था. जैसे ही वह रेड लाइट के पास पहुंचे थे तभी कार में आगे से धुआं निकलना शुरू हो गया. चालक जब तक कुछ समझ पाता बोनट से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई. आनन फानन में चालक गाड़ी से बाहर निकल गया और इतनी ही देर में आग ने पूरे कार को अपने चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से कार में आग लगी थी. गनीमत यह रही कि कार में सवार युवक समय रहते ही कार से नीचे उतर गया और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई