
बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
UP Banda News :यूपी के बांदामें पुलिस मुठभेड़ में माफिया डॉनअतीक अहमद (atique ahmed)के खास शूटर अरबाज का गुर्गा घायल हो गया. इस बदमाश पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. ये दावा किया जा रहा है कि बदमाश अतीक अहमद के शूटरों के लगातार संपर्क में था. अतीक के शूटर्स को ये बदमाश मदद भी पहुंचाता था. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. 16 मार्च को सूचना मिलने पर पुलिस ने कुख्यात बदमाश वहीद अहमद को पकड़ने का प्रयास किया. उसी समय इसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी.

SP बांदा अभिनंदन का कहना है कि घायल हुआ बदमाश वहीद अहमद है. इसे बांदा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. ये कुख्यात अपराधी है. इसके संबंध कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद से है. हाल में ही प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में जिस अरबाज का एनकाउंटर हुआ था उसी का रिश्ते में वहीद अहमद फूफा लगता है. अतीक अहमद का खास गुर्गा गुड्डू मुस्लिम जब बांदा की जेल में बंद था तभी वहीद अहमद उसके संपर्क में आया था. हाल ही में इसने एक व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी. इसके अलावा वहीद अहमद बांदा जिले का हिस्ट्रीशीटर भी है. हथियारों की सप्लाई से लेकर रंगदारी वसूलने का मास्टरमाइंड है.
Read More : Atique Ahmed : तांगे वाले का बेटा कैसे एक मर्डर कर UP का सबसे बड़ा बाहुबली बन गया, अतीक अहमद की पूरी कहानी