
Haryana Accident CCTV:दिल्ली की तर्ज पर हुआ यमुनानगर में सड़क हादसे की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक कार ने आइसक्रीम बेचने वाले को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते ले गई। ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार तेजी से टक्कर मार कर भाग रही है। सड़क पर चिंगारियां उड़ती नजर आ रही हैं। इस हादसे में आइसक्रीम रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राजकुमार उम्र (55) के रूप में हुई है। पिछले दिनों दिल्ली में भी ऐसा सड़क हादसा हुआ था जिसमें कार चालक एक एक्टिवा सवार युवती को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को बरामद कर लिया है।