
Kota Accident Video: कोटा के कैथून थाना क्षेत्र में धुलंडी के दिन तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित कार ने पहले तो सड़क किनारे खड़े 3-4 लोगों को टक्कर मारी। फिर गाय को टक्कर मारते हुए हवा में उछाल दिया।
हैरानी की बात ये है कि इस टक्कर के बाद कार करीब 20 फीट तक गाय के बछड़े को घसीटते हुए एक पेड़ से टकराई गई। ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाय के बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ये कार हादसा वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक बीती शाम कैथून में विभीषण मंदिर के आयोजन के चलते काफी भीड़ थी। वक्त शाम 6 के आसपास का था तभी एक लाल रंग की कार कोटा की तरफ से बपावर की ओर जा रही थी। इस तेज रफ्तार कार में दो लोग सवार थे।
पुलिस के मुताबिक मवासा रोड़ पर बीच बाजार में तेज गति से आ रही कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े लोगो को अपनी चपेट में लेते हुए पेड़ से जा टकराई।