+

Punjab : 15 मिनट में 25 गोली मार गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या, देखें CCTV

Punjab news : पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या, 15 मिनट में 25 गोली मार गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या. देखें CCTV
featuredImage

Punjab Gangster News : पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या की खबर है. जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ 20-25 गोलियां मारीं गईं हैं. मौके पर ही जरनैल सिंह (Gangster J की मौत हो गई. जरनैल सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. ये गोपी घनश्याम पुरिया गैंग का एक्टिव सदस्य था. इस घटना को लेकर डीएसपी हरकिशन ने कहा कि सीसीटीवी सामने आई है. केस में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि करीब 15 मिनट तक फायरिंग की गई. 

punjab news gangster Jarnail singh जरनैल सिंह की हत्या
शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter