
मोगा से तन्मय समांता की रिपोर्ट
Punjab Target Killing: पंजाब के मोगा जिले में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हमलावर के फरार होने से पहले उसे बलजिंदर सिंह बल्ली (45) पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। यह घटना बल्ली के दल्ला गांव की है।
कांग्रेस नेता को घर में घुसकर मारी गोली
पुलिस ने बताया कि बल्ली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. एलनचेझियन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बल्ली, मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी प्रमुख थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने घटना की कड़ी निंदा की है।
हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मोगा के गांव डाला में मौजूदा नम्बर दार पर कांग्रेस पार्टी के मौजूदा ब्लॉक प्रधान बलजिंदर सिंह बली को शाम के 5.30 बजे के करीब 2 हथियारबंद लोग मोटर साइकिल पर आए थे। बलजिंदर सिंह बल्ली को एक गोली पेट पर लगी दूसरी गोली उनके पैर में लगी। जानकारी के मुताबिक घटना शाम के टाइम बलजिंदर सिंह बली अपने घर पर कटिंग करवा रहे थे और दो लोग मोटर साइकिल पर आकर उनसे कुछ कागज पर साइन करवाने को कहा। दोनों युवकों को जब परिवार वालो ने अंदर बुलाया तो बलजिंदर सिंह बल्ली पर फायर करके फरार हो गए।
मोस्ट वांटेड आतंकवादी गैंगस्टर अर्श डल्ला ने ली जिम्मेदारी
हत्या की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी गैंगस्टर अर्श डल्ला ने ली है। डल्ला ने एक फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली। अपने पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी और उसे गैंगस्टर संस्कृति में शामिल होने के लिए मजबूर किया। डल्ला ने लिखा कि कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह ने उनकी मां को पुलिस हिरासत में रखा था, तभी से वो इंतकाम की आग में जल रहा था। आपको बता दें कि कनाडा में छिपा अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला एक 'सूचीबद्ध आतंकवादी' है और एनआईए द्वारा वांटेड है। अर्श डल्ला पिछले 3-4 वर्षों से कनाडा से काम कर रहा है और पिछले कुछ वर्षों में उसने पंजाब में कई आतंकवादी टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। इस हत्या के मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।