+

Viral Video: सिख नौजवान को होली खेल रहे युवकों ने पगड़ी उतारको पीटा, रंग लगाने से मना करने पर ये सजा

Pilibhit Viral Video: होली पर एक सिख युवक पर लोगों ने रंग डालने का प्रयास किया.
featuredImage

Pilibhit Viral Video: होली पर एक सिख युवक पर लोगों ने रंग डालने का प्रयास किया. इस पर सिख युवक ने विरोध करते हुए तलवार निकालकर लहरा दी. इसके बाद लोगों ने उसकी पगड़ी उतारकर पिटाई की और रंगों से सराबोर कर दिया। मंगलवार को इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ. इसका पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में दर्शाया जा रहा है कि होली पर युवाओं की टोली सड़क पर हुड़दंग कर रही है. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर एक सिख युवक उधर से निकलता है. हुड़दंगियों की टोली सिख युवक को घेर लेती है और रंग डालने लगती है.

सिख युवक इसका विरोध करता नजर आता है. साथ ही उसने तलवार निकाल ली और उसे हवा में लहरा दिया। इसके बाद हुड़दंगी बदतमीजी पर उतारू हो जाते हैं.

सिख युवक की पगड़ी उतारकर पिटाई करते हुए रंगों से सराबोर कर देते हैं. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के अनुसार यह वीडियो पूरनपुर क्षेत्र का है. इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही इस घटना की जांच के लिए पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter