
Viral Video UP news: वीडियो और रील (Reel Video) बनाने का शौक अब अपराधियों के भी सर चढ़कर बोलने लगा है, सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स के लिए लोग ऐसे कारनामे कर जाते हैं जिसके बाद उन्हें उसकी भारी रकम चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक वीडियो कानपुर के बजरिया (Kanpur Bajariya) इलाके से सामने आया है जिसमें कुछ युवक बजरिया थाना की सरकारी जीप पर बैठकर भौकाल दिखाते हुए वीडियो वायरल वायरल हुआ. वीडियो में आरोपी पुलिस की जीप के बोनट पर चढ़कर बैठा हुआ है,बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और वीडियो में किंग लिखकर शेयर किया गया है.
insta reel: दावा किया जरहा है की कि बोनट पर बैठा एक युवक नई सड़क उपद्रव के एक आरोपित का भाई है, जिसका नाम फैसल है जबकि दूसरा उसका साथी।..वहीं पुलिस के अनुसार बजरिया थाना की जीप सर्विसिंग के लिए गैराज गई हुई थी जहां वीडियो में दिख रहे लड़कों ने वीडियो बनाकर इन्स्टाग्राम पर अपलोड किया है, इन लड़कों की पहचान कर इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के अनुसार जो नंबर की गाड़ी वीडियो में सामने आ रही है या एडिशनल डीजी ऑफ पुलिस के नाम से कानपुर देहात में पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार यह भी देखा जा रहा है कि यह गाड़ी कमिश्नरेट पुलिस की है या नहीं.