
Surat Viral Video : सूरत शहर की सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार एक एंबुलेंस छात्र की मौत का कारण बन गई. शहर के सरथाना इलाके में बीआरटीएस बस रूट से तेज रफ्तार से दौड़ती जा रही एंबुलेंस से सड़क पार कर रहे एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते छात्र दूर जाकर गिरा था. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस चालक द्वारा छात्र को मौत दिए जाने के सीसीटीवी भी सामने आए हैं.

सीसीटीवी में कैद तस्वीरें सूरत शहर के सरथाना पुलिस थाना क्षेत्र की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पार करते हुए. बीआरटीएस बस रूट पार करने जा रहा है. इसी बीच उसका काल बनकर तेज रफ्तार से दौड़ती आ रही एक एंबुलेंस उसे जोरदार टक्कर मारती है. पलक झपकते ही मौत बनकर आई एंबुलेंस की इस टक्कर से युवक दूर जाकर गिरता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. मृतक युवक छात्र का नाम अनिल राजेश भाई गोधानी है. गुरुवार के दिन हुई इस घटना के यह सीसीटीवी सामने आने के बाद सूरत शहर के सरथाना पुलिस थाने ने एंबुलेंस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.