
World Crime News: G20 समिट (G20 Summit) के दैरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. उनके काफिले की एक कार का ड्राइवर एक पैसेंजर को बैठाते मिला. जब वो पैसेंजर लेकर पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि पूछताछ के बाद ड्राइवर को छोड़ दिया गया. लेकिन इस कार को बाइडेन के काफिले से अलग कर दिया गया. ड्राइवर ने 10 सितंबर यानि की जी 20 के दौरान पैसेंजर को ताज होटल छोड़ा, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इस बारे में ड्राइवर ने कहा कि उसे प्रोटोकॉल के बारे में नहीं पता था.
SUDAN: सूडान में अप्रैल के महीने में भारी हिंसा देखने को मिली. सूडान की सेना और अर्ध्दसैनिक बल के बीच लगातार हमले चल रहे हैं. जहां सूडान के बाजार में रविवार को हुए ड्रोन हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई. कार्यकर्ताओं और डॉक्टर्स ने ये बताया कि कई लोगों की जान जा चुकी है. सूडान डॉक्टर्स यूनियन के बयान में कहा कि खार्तूम के इलाके में हुए हमले में 55 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल सभी घायलों को सूडान के बशीर यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया है.
BRITAIN: ब्रिटेन में चीन के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमन्स का रिसर्चर बताया गया है जिसके पास संसद में आने-जाने के लिए एक पास हासिल किया हुआ था. ब्रिटेन मीडिया के मुताबिक दिल्ली में जी20 के बीच आई इस खबर के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन की संसद में चीनी हस्तक्षेप को लेकर चीनी प्रधामंत्री ली कियांग से इस बात की ओर कड़ा ऐतराज जताया है.
WASHINGTON: शिकागो से लॉस एंजिल्स जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री को कॉकपिट में प्रवेश करने और एग्जिट डोर खोलने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. ये घटना 8 सितंबर की बताई जा रही है, जब यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1641 सुबह 9 बजे के आसपास शिकागो से लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने की तैयारी कर रही थी. तभी एक यात्री अपनी सीट से उठा और फ्लाइट डेक और निकास द्वार खोलने की कोशिश की.
MOROCCO: मोरक्को के मराकेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में देर रात 6.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके लगे. इस भूकंप में 820 लोगों की मौत हो गई. मोरक्को में आए भूकंप से ऐतिहासिक शहर मराकेश बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां कई ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है. भूकंप की चपेट में आकर मोरक्को में 820 लोगों ने जान गवाई है. वहीं घायलों की संख्या 672 से भी ज्यादा है, ये भूकंप 100 सालों में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप है.