+

Viral Video: गला पकड़ा फिर जबरदस्ती लड़की को कार में बैठाकर फरार हुए दो लड़के

Delhi News Viral Video: लड़की को जबरन एक कैब में बैठाते हुए का ये वीडियो वायरल हो रहा है, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
featuredImage

Delhi News Viral Video: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का एक वीडियो वायरल (Viral Video)हो रहा है, जिसमें दो लड़के एक लड़की को जबरन एक कैब (Cab)में बैठाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी (DCP) का कहना है कि ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. इस वीडियो को देखकर रात से ही जांच जारी है. कैब के नंबर से मालिक का पता गुरुग्राम का निकल कर आया है, पुलिस की टीम को भी वहाँ भेज दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने जांच में ये पाया कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गयी है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है. पुलिस जल्द से जल्द कैब चला रहे ड्राइवर (Cab Driver)तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकि पता चल सके कि वीडियो में दिख रहे दो लड़के और एक लड़की कहाँ तक गए थे.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter