
Crime News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलेमें एक पटवारीकी मेज पर बैठे IAS ने दराज खोली तो भौचक रह गए. उस दराज से नोट ही नोट निकलने लगे. उन पैसों की गिनती शुरू हुई तो पता चला कि पूरे 6 लाख रुपये कैश उसकी मेज में रखे हुए थे. ये पैसे किसके और यहां पर क्यों रखे गए हैं. ये सवाल पूछे जाने पर वो पटवारी इधर उधर झांकने लगा. कोई जवाब नहीं दे पाया. जाहिर है रिश्वत के पैसों का सबूत वो पटवारी दे भी नहीं पाता. जिसके बाद उस पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया और पूरे 6 लाख रुपये जब्त कर लिए गए.

दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को घूसखोरीकी शिकायत मिलीथी. इसके बाद उन्होंने एसडीएम IAS अफसर लक्ष्मण तिवारी को औचक निरीक्षण केलिए पटवारी के कार्यालयमें भेजा था. जांच के दौरानपटवारी कार्यालय से करीब 6 लाख रुपये बरामद हुए. आरोपी पटवारी शत्रुघन मिश्रा से पूछताछ की गई तो वो कोई भी जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद उस पटवारी को निलंबित करने का आदेश दिया गया.