+

मोतिहारी में दबंगों ने कराया तमंचे पर डिस्को, देखिए पिस्टल के नोक पर आर्केस्ट्रा का Viral Video

Bihar Shocking Video: Viral वीडियो में एक अपराधी एक निजी समारोह में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए पिस्टल की कर रहा है खुलेआम नुमाईश।
featuredImage

Bihar Shocking Video: बिहार में तमंचे पर डिस्को की तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं। ताजा वीडियो  मोतिहारी जिले का है। मोतिहारी के बंजरिया थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित दारोगा टोला की जीती जागती तस्वीरें सामने आई है जहां के एक शादी समारोह में एक अपराधी ने जमकर तमंचे पर डिस्को किया। 

इस युवक के हांथो में हथियार थे जिन्हे वो हवा में लहरा रहा था। आरोप है कि युवक ने बार बालाओं के साथ रात भर अश्लील हरकतें की लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। अवैध पिस्टल लेकर अपराधी रात भर ठुमके लगाते रहे। गौर से देखिए वाइरल वीडियो में पिस्टल वाला युवक जिस तरह डांसर पर पिस्टल तान रहा है जरा सी चूक में डांसर के साथ हादसा हो सकता था। 

बार बालाओं के साथ रात भर अश्लील हरकतें की 

वायरल वीडियो में मुह में सिगरेट, हाथ मे पिस्टल व झूमने का स्टाइल नशे की हालत में होने की गवाही दे रहा है। स्टेज पर डांस करने वाले लोग युवक को समझने का कोशिश कर रहे है लेकिन हथियार लिए युवक को न पुलिस का भय है ना ही किसी अनहोनी का डर। 

पुलिस ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी होगी 

पुलिस अफसरों का कहना है कि बंजरिया थाना क्षेत्र का ये वीडियो बताया जा रहा है। पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति का नाम सोनेलाल साह है। बंजरिया थाना प्रभारी को उसके गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter