
Atiq Ahmed Sister Video: अतीक के काफिले में बीती रात से उनकी बहन भी एक अलग गाड़ी में साथ-साथ ही चल रही है। झांसी में विश्राम के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सदन में योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयान "माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा" के चलते उन्हें अपने भाई के एनकाउंटर का खतरा है।
अतीक की बहन ने अपने भाई को अपराधी मानने से भी इनकार कर दिया। अतीक के काफिले का साथ बहन साथ साथ चल रही थी। बहन काफिले के साथ अतीक की बहन और वकील भी चल रहे हैं।
गौरतलब है कि साबरमती जेल से निकलते समय अतीक अहमद ने मीडिया के सवालों पर कहा था कि पुलिस हिरासत में उसकी जान को खतरा है। अतीक ने ये भी कहा था कि मुझे कोर्ट के कंधे पर रखकर पुलिसवाले मारना चाह रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि प्रयागराज के रास्ते में अतीक अहमद से मीडिया ने पूछा कि डर लग रहा है? तो अतीक ने जवाब दिया कि किस बात का डर?
अतीक अहमद को जून 2019 में साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। वो पहले यूपी की नैनी जेल में बंद था। बाद में उसे साबरमती की हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया था। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। उस पर देवरिया के एक कारोबारी को जेल में बुलाकर धमकाने और अपहरण करने का केस दर्ज हुआ था।
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है। कल प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी। 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था। बाद में उमेश पाल ने डर की वजह से कोर्ट में बयान दिया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, ना ही उसने किसी को वहां देखा। बाद में उसने अपना बयान बदलते हुए अतीक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।