
VADODARA DRAMA ARTIST MURDER: एक तरफ़ा प्यार में पड़े आशिक़ ने पुलिस से अपनी दोस्त के लिए ये सारी बातें बताईं -
हम दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे. दोनों देर रात तक चेटिंग भी करते ,ऐसा नियम बन गया था कि रोज़ 20 मिनट तक चेटिंग ज़रूर करेंगे. मगर, बीते कुछ समय से मुझे शक़ हुआ कि वो लेट नाइट तक ऑनलाइन रहती है, तो मुझे एहसास हुआ कि वो किसी और के साथ सम्पर्क में है. मैं उसे बार-बार फ़ोन करने लगा, लेकिन मेरी प्यार प्राची मौर्या ने मुझे ब्लॉक कर दिया. तब कन्फर्म हो गया कि प्राची अब मुझे प्यार नहीं करती. मेरा ग़ुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया इसके बाद मैंने उसकी हत्या करने की ठानी.
आशिक़ ने जिसे मारने की ठानी उसे उसने पूरा भी किया. लगभग डेढ़ घंटे में तीन बार उसने अपनी माशूक़ा का गला दबाया जब वो फिर भी नहीं मरी तो दुपट्टे से गला घोंट मार डाला.उस वक़्त जिस किसी ने भी प्राची की लाश देखी उसने यही कहा की किसी शैतान ने अपने शैतानी पंजे से उसे मौत के घाट उतारा है. तो आख़िर कौन था ये पागल लड़का और क्यों उसे शैतान बनना पड़ा? समझने के लिए देखें ये पूरा वीडियो.