
Shivpuri Murder: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 25 साल के बेटे अंकित गुप्ता ने एक करोड़ (1 crore) रुपए के लिए अपने पिता का ही क़त्ल कराया. अंकित ने गूगल और सोशल मीडिया की मदद से पहले एक सुपारी किलर हायर किया फिर उसके ज़रिए क़त्ल जैसी वारदात को अंजाम दिया.
21 जुलाई की रात अंकित ने साज़िश के तहत अपनी बीवी और मां को अलग कमरे में सोने को कहा इसके बाद वो खुद अलग कमरे में सो गय. बेटे ने करीब रात 2 बजे सुपारी किलर को घर बुलाया और अपनी ही आंखों के सामने पिता पर गोली चलवा दी. ये पूरा मामला जानने के लिए देखें ये वीडियो.