+

Nizamul khan youtuber: गर्लफ्रेंड के भाई का क़ातिल आरोपी लड़का काट रहा था बम्पर मौज,यूपी पुलिस बोली-नहीं भाई वो जेल में है

नोएडा की सड़कों पर बाइक स्टंट करता दिखा गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या का आरोपी
featuredImage

Noida crime news: एक ऑनलाइन कम्पलेन, कि लड़का बदमाश है और रोड पर धड़ल्ले से स्ट्ंट करता है. यूपी पुलिस तसल्ली से इसका जवाब भी देती है. अरे नहीं नहीं, निजामुल खान मर्डर के मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है. अपने दावे को सच बताने के लिए पुलिस 7 महीने पहले की अख़बारों की कुछ कटिंग भी पोस्ट करती है.

अबतक जो आपने देखा और समझा वो ऑनलाइन हलचल थी. यानि एक लड़की फ़ोन से कम्पलेन करती है और फ़ोन पर ही यूपी पुलिस जवाब देती है. लेकिन अब ऑनलाइन से हटकर बात करते हैं ऑन ग्राउंड की. टायर पर लगी धधकती आग ,बाइक के टैंक पर चढ़ा निज़ामुल पीछे खड़ी उसकी मोहतरमा और फिर झोला ले जा रहे अंकल के सामने बाइक पर डिस्क ब्रेक मार लाख नहीं करोड़ों व्यूज़ कमाने वाले निज़ामुल पर आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई का क़त्ल किया है. लेकिन वो रोज़ाना नोएडा की किसी न किसी सड़क पर बाइक से स्टंट कर वीडियोज़ को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लाखों कमाता है. जिस वक़्त जनाब को जेल में होना चाहिए था तो सड़कों पर अपना भौकाल टाइट किए हुए था.

तो अब सवाल उठता है या तो ऑनलाइन कम्पलेन करने वाली लड़की या फिर हमारी यूपी पुलिस से कहीं कुछ बड़ी ग़लती ज़रूर हुई है. तो चलिए आपको इस कन्फ्यूज़न से दूर कर पूरी ख़बर वीडियो के ज़रिए समझाएं.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter