+

Honeytrap: पाकिस्तानी लड़की ने फेंका हुस्न का जाल तो अपने देश से गद्दारी कर बैठा इंडियन आर्मी का जवान

featuredImage

ये जो ख़ूबसूरत तस्वीर आप देख रहे हैं ये उस लड़की की है जिसने इंडियन आर्मी के जावन के साथ खेला है गंदा खेल. ये वो लड़की है जिसने सेना के जवान को फंसाकर भारत की जासूसी करने की कोशिश की है.

दरअसल राजस्थान में तैनात सेना के जवान को पाकिस्तानी महिला एजेंट्स ने अपनी ख़ूबसूरती के जाल में फंसाकर हनीट्रैप किया. लड़की के जाल में फंसते ही जवान से कई सीक्रेट जानकारियां ली गईं. इस पाकिस्तानी एजेंट गुरनौर कौर ने अंकिता और निशा बनकर सोशल मीडिया के ज़रिए जवान से संपर्क किया. रिपोर्ट के मुताबिक दो महिलाओं ने आर्मी के जवान का नंबर लिया था.

दोनों ही लड़कियां भारतीय सेना के जवान से वॉट्सऐप पर बात करती थीं. दोनों ने पहले उसका का भरोसा जीता फिर उससे भारत की खुफिया जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. ये पूरा मामला समझने के लिए देखें पूरा वीडियो.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter