
Gangster Lawrence bishnoi: क्या लॉरेंस जेल से भागने वाला है? कौन है जो लॉरेंस को भगाने की प्लानिंग में जुट गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि लॉरेंस के साथी गैंगस्टर उसे फरार कराने की कोशिश में लगे हैं. सूत्रों की माने तो पुलिस की कैद से लॉरेंस को भगाने के लिए गोल्डी बराड़ के साथ-साथ काला जठेड़ी गैंग भी ऐसी कोशिशें कर रहा है.
लगातार लॉरेंस बिश्नोई की फरारी के खतरे को देखते हुए पंजाब पुलिस भी उसे हर बार अलग-अलग समय पर कोर्ट में पेश करने ले गई. लॉरेंस को जब दिल्ली से मानसा कोर्ट लाया गया तो पेशी का वक़्त रात को रखा गया. लॉरेंस और उसके गुर्गों की साज़िश समझने के लिए देखें पूरा वीडियो.