+

DEHRADUN KILLER MOTHER : चार घंटे तक बाथरूम में बैठकर बेटी की लाश के टुकड़े करती रही मां,पुलिस ने दरवाज़ा खटखटाया तो रोने लगी

प्राप्ति हत्याकांड:देहरादून की मां ने बेटी के शव को खुखरी से 4 घंटे तक काटा
featuredImage

Dehradun CRIME: जेल के अंदर एक मां और जेलर के बीच बातें हुईं. मां जेलर से पूछती है 'मैंने बेटी के टुकड़े करके ठीक किया ना',अब जवाब क्या मिला इस पर जाएंगे तो हैरानी के साथ आप भैचक्के रह जाएंगे. खैर मां जेल में तैनात पुलिस वालों को भरसक मनाने की कोशिश करती है कि बेटी ने ना जाने कितनी ग़लतियां की थीं. अब वो कबतक उसे समझाती इसलिए उसने खुद यानी की एक मां ने अपने ही हाथों बेटी को पहले मौत के घाट उतारा फिर उसके शव के छोटे छोटे टुकड़े किए और कई दिनों तक घर के बाथरुम में छिपाए रखा.

डराने वाली ये कहानी देहरादून से आई है. लाल स्वेटर पहने हुए तस्वीरों में दिख रही मीनू कौर ये मां की शक्ल में वो शैतान है जिसने अपनी ही 24 साल की सौतली बेटी प्राप्ति सिंह का क़त्ल किया. ना सिर्फ क़त्ल बल्कि इसने तो बेटी को मौत के घाट उतारते वक़्त हर एक छण को एंजॉय भी किया. सौतली मां मीनू बेटी प्राप्ति से अंदर ही अंदर जला करती. आए दिन दोनों किसी बहाने झगड़ा करने का कोई न कोई ज़रिए ढ़ूंढ ही लेते. ऐसे में प्रतिशोध की अग्नि में जलती मीनू ने फैसला कर ही लिया. उसके दिमाग़ की हर एक सोच में प्राप्ति की मौत नज़र आ रही थी. कई दिनों के ग़ुस्से में बनाए जा रहे प्लान को उसने रात के अंधेरे में पूरा करने का सोचा.

साल 2018, 5 फरवरी की तारीख मां मीनू बेटी प्राप्ति के सोने का इंतजार करने लगी. जैसे ही बेटी सो गई तो रात करीब डेढ़ बजे उसने सोई हुई प्राप्ति की कनपटी पर ईंट से एक ज़ोरदार प्रहार किया, जिससे वो मौके पर ही बेहोश हो गई. इसके बाद तो मीनू ने प्राप्ती की खुखरी से गर्दन काटने की कोशिश की. पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter