
BLOGGER RITIKA SINGH: इंस्टा पर 44 हज़ार फॉलोअर्स, नाम है रितिका सिंह, इंस्टा प्रोफाइल खंगालेंगे तो पता चलेगा रितिका फैशन, फूड, ट्रेवल और लाइफस्टाइल ब्लॉगर भी है. रितिका की एक से एक ख़ूबसूरत तस्वीरें एक अच्छी खासी लाइफ़ स्टाइल की गवाही भी देती हैं.
लेकिन रितिका की बात हम इंस्टा से निकाल कर आप तक क्यों ला रहे हैं तो इसकी वजह है रितिका की रहस्यमयी मौत. जिसमें ब्वॉयफ्रेंड से लेकर पति का रोल हैरान कर देने वाला है. रितिका वैसे तो ग़ाज़ियाबाद की रहने वाली थी और अपने पति को छोड़ आगरा में ब्वॉयफ्रेंड संग 'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रही थी.
लेकिन आगरा में शुक्रवार यानी 24 जून की भरी दोपहर 12 बजे के आसपास पति आकाश ने पत्नी रितिका सिंह का हाथ बांधकर ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं पति का मन इतने से भी नहीं भरा. वो नीचे आया और जाकर इस बाद की तस्दीक भी की. पति आकाश ने जाकर चेक किया की रितिका ज़िंदा है या मर गई. रौंगटे खड़े करने वाली ये कहानी समझने के लिए देखें ये पूरा वीडियो.