
World Crime news : संयुक्त राज्य अमेरिका-कनाडा बार्डर से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुन आप सिहर जाएंगे। जहां मानवता को शर्मसार करनेवाली एक ऐसी घिनौनी घटना हुई जिसके कारण नवजात बच्चे समेत एक ही परिवार के 4 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 4 लोग भारतीय थे और इनकी मौत अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास हुआ था। जहां कड़ाके की ठंड पड़ती हो, ऐसे में ये भीषण ठंड की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिए।
Shocked by the report that 4 Indian nationals, including an infant have lost their lives at the Canada-US border. Have asked our Ambassadors in the US and Canada to urgently respond to the situation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2022
हालांकि अब इस मामले में विदेश मंत्री ने सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिए और अमेरिका और कनाडा में अपने राजदूतों से स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को भी कहा है।
दरअसल, बुधवार 19 जनवरी की सुबह, मैनिटोबा में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) को खबर मिली कि यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (यूएसबीपी) ने कनाडा से अमेरिका में एंट्री करने वाले व्यक्तियों के एक गिरोह को धर दबोचा था।जो कि मैनिटोबा इमर्सन शहर के पास से पकड़े गए थे।जब पुलिस ने इन्हें खंगालना शुरू किया तो मामला परत दर परत खुलते चला गया।
File photo
वहीं मैनिटोबा पुलिस के मुताबिक, उनको ये भी आगाह किया गया था कि उस गिरोह के पास एक नवजात शिशु का कुछ सामान था लेकिन गौर करनेवाली बात ये थी कि गिरोह में मौजूद लोगों में से किसी के पास कोई शिशु नहीं था।
फिर जब खोज- बीन शुरू हुई तो लगभग 4 घंटे बाद, आरसीएमपी अधिकारियों ने पाया कि 3 व्यक्तियों के शव इमर्सन शहर के करीब बार्डर के कनाडाई हिस्से से मिला। इसके बाद भी अधिकारियों ने अपनी खोज जारी रखी और फिर उन्हें मासूम की डेड बॉडी मिली।
US-Canada border freezing area
मिनेसोटा जिले के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने इस मामले पर बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि उस दिन कनाडा की सीमा से लगभग एक चौथाई मील साउथ में 5 भारतीय नागरिकों से उनका सामना हुआ था।
उन भारतीयों ने कहा था कि उन्हें कोई पिक करने आ रहा हैं जिसकी उम्मीद में वो लोग लगभग 11 घंटे से भी ज्यादा समय तक घूम रहे थे। बाद में यूएसबीपी को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस से एक रिपोर्ट मिली कि इंटरनेशनल बॉर्डर के कनाडाई क्षेत्र के अंतर्गत 4 फ्रिज हुए डेड बॉडी पाए गए थे। इन 4 मृतकों में नवजात, एक किशोर, एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
A family of 4 froze to death on the U.S.-Canada border trying to cross into Minnesota, including a teen and infant.
— AJ+ (@ajplus) January 21, 2022
The family is believed to be from India, among a group found walking for 11 hours in -31°F conditions. A U.S. man was arrested and charged with trafficking them. pic.twitter.com/OCZyrE9Vl3
गुरुवार 20 जनवरी को मैनिटोबा आरसीएमपी के अधिकारी जेन मैकलेची ने बताया कि “हमें आश्चर्य हो रहा हैं कि आरोपी अपनी घिनौनी हरकत में कैसे सफल हो गए जबकी किसी तरह से बॉर्डर क्रॉसिंग की सुविधा देने में हमारे साइड से ही चूक हुई होगी जिसके कारण एक इंन्फेंट सहित इन व्यक्तियों को बर्फ़ीले तूफ़ान के बीच में छोड़ दिया गया था।
वो भी तब जब हवा में फैक्टरिंग -31 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडराता था। इन पीड़ितों को न केवल ठंडे मौसम का सामना करना पड़ा होगा, बल्कि बड़े हिमपात और अंधकार का भी सामना करना पड़ा होगा।
”वहीं इस मामले में फ्लोरिडा निवासी 47 साल के स्टीव शैंड को अमेरिकी अधिकारियों ने " विदेशी नागरिकों की तस्करी यानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग " के आरोप में गिरफ्तार किया था।
NOTE : ये स्टोरी क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है।