
UP Deoband Madrasa News : UP के देवबंद से बड़ी खबर सामने आई है.यहां देवबंद के हॉस्टल में रहने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध बांग्लादेशी (Bangladeshi) है. एटीएस यानी (Anti-Terrorism Squad) ने इसे हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रह है.
इस संदिग्ध युवक के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट व कुछ ग्रुप्स को लेकर मिली जानकारी के आधार पर यूपी एटीएस अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं. युवक का नाम फारूख बताया जा रहा है. इसने अपना पता कर्नाटक का बताया है. इसे देवबंद के एक हॉस्टल के कमरा नंबर-25 से हिरासत में लिया गया है.
शुरुआती जांच में संदिग्ध युवक फारूक के पास से भारतीय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे कागजात मिले हैं. ये कार्रवाई 31 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे हुई. मदरसे के हॉस्टल में छापेमारी कर इस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. इससे एटीएस पूछताछ कर रही है.