
Ghaziabad News : हाल में ही फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर की ड्रेस डिजाइन करने वाली कंपनी की फैशन डिजाइनर ने आत्महत्या कर ली. फैशन डिजाइनर दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रहतीं थीं. अपनी सोसायटी की 11वीं मंजिल से कूदकर उन्होंने जान दे दी.
पुलिस को मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें लिखा है कि नौकरी में तनाव के चलते वो खुदकुशी कर रही है. ये भी लिखा है कि जो मुकाम को हासिल करना चाहती थी, वो नहीं हासिल कर सकी.
सुसाइड नोट में पिता का जिक्र करते हुए लिखा है, पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता. अब पुलिस फिलहाल सुसाइड करने के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. मरने वाली फैशन डिजाइनर की पहचान आयुषी दीक्षित के रूप में हुई है.

Fashion designer Ayushi Dixit
14 फरवरी को वैलंटाइंस डे वाले दिन 11वीं मंजिल से कूद दी जान
UP Ghaziabad Crime News : गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, आयुषी का परिवार गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 11वीं मंजिल पर रहता है. जब ये हादसा हुआ उस समय आयुषी की मां भी घर में ही थीं.

Fashion designer Ayushi Dixit
25 साल की आयुषी सोमवार यानी वेलंटाइंस-डे 14 फरवरी की रात करीब 8 बजे फ्लैट की बालकनी में आई. यहां पर उसने एक कुर्सी लगाई और बालकनी की रैलिंग पर चढ़ गई. इसके बाद यहीं से नीचे की तरफ छलांग लगा ली. इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने से वहां काफी तेज आवाज आई.
वहां जोरदार आवाज सुनकर सोसायटी के गार्ड मौके पर पहुंचे. इसी बीच वहां लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Fashion designer Ayushi Dixit
हादसे वाले दिन सुबह से परेशान थी आयुषी
Ayushi Dixit suicide case : राजनगर एक्सटेंशन की सृष्टि सोसायटी नंद ग्राम थाना एरिया में आता है. आयुषी के पिता मूलरूप से मेरठ के कंकरखेड़ा के रहने वाले हैं. सतीश दीक्षित की मेरठ रोड पर एक फैक्ट्री है. वहीं, आयुषी नोएडा में गौरव स्टूडियो में फैशन डिज़ाइनर थी. ये दावा किया जा रहा है कि आयूषी की कंपनी ने पिछले दिनों करीना कपूर की ड्रेस भी डिजाइन की थी.
बताया जा रहा है कि हादसे वाले दिन सुबह से ही आयुषी कुछ परेशान सी थी. परिवार में उसकी एक बहन और भाई भी है. उसने हिमाचल के कांगड़ा से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी. पिछले 3 साल से नोएडा के सेक्टर-5 स्थित स्टूडियो में फैशन डिजाइनर की जॉब कर रही थी.