
Sikkhim News: सिक्किम जेमा इलाके में एक वाहन के खाई में गिर (Army Road Accident) जाने से 16 जवानों की मौत (Army Soldiers Killed) .हो गई. सेना के 4 जवानों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया है. आर्मी के जवानों से भरी एक बस गहरी खाई में गिए गई . जिससे 16 जवानों की मौत हो गई. ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का ड्राइवर अचानक से मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बेठा और गांड़ी खाई में गिर गई.

सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. भारतीय सेना ने हादसे पर बयान जारी किया कि वो परिवारों के दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. सेना के अधिकारी ने बताया कि आर्मी की गाड़ी चटन से थंगू की ओर जा रहा थी जो कि तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में दुख जताया है. दुर्घटना से सभी को भारी दुख पहुंचा है