+

Crime : बंद कमरे में प्रेमी संग थी बीवी, पति का कुल्हाड़ी व चाकू से हुआ मर्डर, लाश जमीन में दफनाई

featuredImage

बोकारो से सत्यजीत की रिपोर्ट

Jharkhand Bokaro Crime News : झारखंड के बोकारो जिले में बीवी ने ही अपने सुहाग का खून कर दिया. पति के कत्ल की वजह बनी पत्नी की बेवफाई. असल में महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति ने जब अपनी बीवी को घर में ही आपत्तिजनक हालत में दूसरे मर्द के साथ देख लिया तो विरोध किया.

बस यही बात उसकी बीवी और उसके प्रेमी को नागवार गुजरी. फिर दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से पहले हमला किया और चाकू से गला काटकर मार डाला. इसके बाद उस शख्स की लाश को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया. मर्डर के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.

सांकेतिक तस्वीर

कातिल बीवी और प्रेमी गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था प्रेम प्रसंग

Love sex Murder : गिरफ्तार महिला सीता देवी और उसका प्रेमी राहुल है. 22 जनवरी को ही सीता के पति उमाशंकर की हत्या कर लाश को दफना दिया गया था. बोकारो जिले के जरीडीह थाना प्रभारी लल्लन रविदास ने बताया कि 25 जनवरी को थाने में मृतक उमाशंकर के भाई रंजीत राय ने उसके लापता होने की सूचना दी थी.

जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की तो यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी सीता का गांव के ही एक लड़के राहुल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उमाशंकर की गैरहाजरी में अक्सर सीता अपने प्रेमी राहुल को अपने घर बुलाया करती थी. 22 जनवरी को भी सीता के बुलावे पर राहुल मिलने उसके घर पहुंचा था. इस बीच उमाशंकर भी घर पहुंच गया और उसने दोनों को एक साथ देख लिया. जिसके बाद तीनों में विवाद हुआ.

सांकेतिक फोटो | सोशल मीडिया

पहले कुल्हाड़ी मारी फिर चाकू से गला काटा

Murder News : पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस ने राहुल और उमाशंकर की पत्नी को थाने में लाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पूछताछ में राहुल ने बताया कि विवाद के बाद उसने अपने उमाशंकर पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर चाकू से गला काट उसकी हत्या कर दी थी. राहुल ने पुलिस को बताया कि उमाशंकर का शव घर के ही पास खेत में दफना दिया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा दंडाधिकारी नरेश रजक की मौजूदगी में दोनो के द्वारा बेटे गए स्थान से खेत को खोदकर शव को निकाला गया. शव को निकाल कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की पत्नी सीता और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter