MP Crime News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले एक शख्स ने बेटे से विवाद के बाद बचाव में आई अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और लाइसेंसी राइफल भी जब्त कर ली है.
मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर का है, यहां रहने वाले हीरालाल और उसके बेटे के बीच विवाद हो गया. उसने अपनी पत्नी की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने हीरालाल को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि हीरालाल ने घटना को अंजाम देकर अपनी राइफल छिपा रखी थी.

पुलिस ने उसे बरामद भी कर लिया है. हीरालाल सुरक्षा गार्ड का काम घटना देर रात करीब साढ़े तीन बजे की है. विजयनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.