+

Rajasthan News: बस-कार की भिडंत में मां-बेटे की मौत, तीन घायल

featuredImage

Bikaner News: बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बस (Bus) और कार (Car) की भिड़ंत (Collision) में मां-बेटे (Mother-Son) की मौत (Death) हो गई जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि कीतासर के पास एक निजी बस और कार की भिड़ंत में कार में सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कार चालक वीरेन्द्र हुड्डा (35) और उसकी मां परमेश्वरी देवी (68) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि वहीं घायलों की पहचान वीरेंद्र की पत्नी, बेटा एवं बेटी के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए डूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि हादसे के समय निजी बस बीकानेर से नीम का थाना जा रही थी जबकि कार बीकानेर की ओर आ रही थी। उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter