
Gorakhnath Temple latest Update News : गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. आरोपी मुर्तजा के लैपटॉप से कट्टरपंथी जाकिर नाइक के कई वीडियो मिले हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह के वीडियो क्यों थे?
मुर्तजा के पास से एक धार्मिक किताब मिली है. उसमें गोरखनाथ मंदिर का मैप मिला है. इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है? ऐसे कई सवाल हैं जो उसकी गतिविधियों को सवालों के घेरे में ला रही है.

नेपाल में किससे चैट की, क्या है मुंबई-नेपाल कनेक्शन
Gorakhnath Temple Attack News : मुर्तजा ने कुछ समय पहले ही नेपाल के कुछ संदिग्धों से चैट की थी. लिहाजा, पुलिस उसके मुंबई से लेकर नेपाल तक के कनेक्शन का भी पता लगाने में जुटी है.
एटीएस की अलग-अलग टीमें इन पर काम कर रही हैं. ये भी पता चला है कि घटना वाले दिन यानी रविवार 3 अप्रैल को दो युवकों ने बाइक पर बैठाकर मुर्तजा को गोरखनाथ मंदिर के पास छोड़ा था.
ऐसे में उन दोनों युवकों के मुर्तजा से क्या कनेक्शन हैं? इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. उसे अभी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लाया गया है. सभी एंगल पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मुर्तजा पर 2 अलग-अलग मामले दर्ज
Gorakhpur Ahmed Murtuja Abbasi News : अहमद मुर्तजा अब्बासी पर दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामले में 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें गोरखनाथ थाने के एसएचओ ने ये रिपोर्ट कराई है. वहीं, इसमें लूट, हत्या के प्रयास की धाराएं भी लगाई गई हैं.
वहीं, मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के जवान हेड कॉन्स्टेबल विनय मिश्रा ने भी अपने ऊपर हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि जांच में जैसे जैसे नए तथ्य आएंगे उनके आधार पर आगे भी नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं. इसके अलावा, आरोपी की पड़ताल में उसके पास से 3 धारदार हथियार मिले हैं. इनमें से दो बांका और एक चाकू शामिल है.
मुर्तजा से पूछे गए वो सवाल, जानिए क्या दिए जवाब
आजतक संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मुर्तजा से एटीएस ने कई सवाल पूछे. जिनका जवाब इस तरह से मिला.
सवाल- तुम्हारा नाम क्या है?
जवाब- मुर्तजा, मुर्तजा अहमद अब्बासी, अल्लाह का बंदा
सवाल - तुम्हारे पिता क्या काम करते हैं?
जवाब - अब्बू रिटायर हो चुके हैं और मैं उनके साथ रहता हूं.
सवाल - तुम कितना पढ़े लिखे हो ?
जवाब – I Am कैमिकल इंजीनियर.
सवाल- मंदिर क्यों गए थे?
जवाब- मुझे अल्लाह की राह में जान देने का मन कर रहा था. इसलिए मंदिर गया था.
सवाल - सिपाहियों पर हमला करने की वजह क्या है.
जवाब.. मुझे देखकर वो लोग घूर रहे थे. इसलिए मुझे गुस्सा आ गया. फिर अल्लाह के लिए जान देने की बात मन में आई. इसलिए ऐसा किया.
सवाल - तुमने अरबी उर्दू कहां से सीखी?
जवाब- जब छोटा था तब घर पर सीखी थी. लेकिन हाल फिलहाल में यूट्यूब से सीख रहा हूं.
सवाल- ये इतना महंगा लैपटॉप क्यों खरीदा था?
जवाब- मैं अभी ऐप डिवेलप कर रहा था. नौकरी छोड़ने के बाद नया काम सीख रहा था. फोन पर काम नहीं हो पाता था. इसिलए लैपटॉप खरीदा था.