+

दाऊद से जुड़े ड्रग्स तस्कर डेविड की मौत, पुलिस रेड के दौरान हेलमेट लगा रस्सी से नीचे भागते हुए गिरा, जानें पूरा मामला

featuredImage

Drugs Case David News : मुंबई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुंबई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक छापेमारी की थी. जिसमें ड्रग्स सरगना डेविड नाम के युवक की तलाश हो रही थी. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ड्रग्स सरगना को पकड़ने के लिए मलाड स्थित उसके फ्लैट पर पहुंची थी. जहां डेविड पुलिस को चकमा देकर भगाने की फिराक करने लगा.

सांकेतिक फोटो

पुुलिस रेड के बाद हेलमेट लगा रस्सी से नीचे उतर रहा था

इसी दौरान उसने हेलमेट लगाया और बिल्डिंग से रस्सी नीचे फेंकी. फिर वो रस्सी के सहारे नीचे आने लगा. उसी दौरान वो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई का रहने वाला डेविड ड्रग्स के कारोबार में कैलाश राजपूत का खास था. वो ड्रग्स के बिजनेस को मुंबई और अन्य दूसरे शहरों में सभांल रहा था. वहीं, कैलाश को दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया कहा जाता है.

कैलाश इस समय विदेश में कहीं है. कैलाश के इशारे पर डेविड दुबई और दूसरे देशों में कुरियर के जरिये ड्रग्स खरीद-फरोख्त का काम संभालता था. दिल्ली पुलिस ने डेविड पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. ये घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है.

Also Read: आर्यन-अनन्या की ड्रग्स चैट वायरल होने के बाद इस राज्य की पुलिस राहगीरों को रोक फोन में तलाश रही है ड्रग्स, ऐसे चला रही है अभियान

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter