
Delhi Crime News: डीसीपी पश्चिमी दिल्ली (DCP) घनश्याम बंसल ने बताया की शुक्रवार की शाम एक महिला ने कंट्रोल रूम (PCR) में कॉल किया और बताया कि वह शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे के करीब काम पर निकल गई थी। वह अपने पीछे कमरे पर तीन छोटे बच्चे (Children) अपने छोड़ कर गई थी। 3:00 बजे करीब जब वो वापस लौटी तो उसने देखा कि घर में से उसके दो बच्चे गायब (Missing) है।
महिला का 6 साल का बेटा और 2 साल की बेटी गायब थे। महिला ने जब आस-पास में पूछा तो लोगों ने बताया कि एक शख्स आया था उसने इन बच्चों का खुद को रिश्तेदार बताया और पंखा रोड की तरफ बच्चों को लेकर चला गया है। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
दिल्ली पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। पंखा रोड और उसके आसपास की सड़कों पर संदिग्ध शख्स की तलाश शुरू कर दी। और करीबन 7 घंटे की लगातार मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को दोनों बच्चों के साथ पकड़ लिया। दोनों बच्चे सही सलामत हालत में थे।
पुलिस अफसरों का कहना है कि पकड़ में आने के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पास उसका कोई नहीं था। उसकी ना पत्नी है ना ही बच्चे हैं लिहाजा उसने बच्चों का अपहरण किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।