
Delhi CM home Attack : राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर को तोड़ा गया है.
बीजेपी के गुंडे CM @ArvindKejriwal जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई. https://t.co/oSFc2kWaDC
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
एंट्री गेट के बूम बैरियर को भी तोड़ा गया
सीएम के घर के बाहर हुए सनसनीखेज हमले को लेकर बताया जा रहा है कि मुख्य एंट्री गेट के बूम बैरियर को भी तोड़ा गया है. इस सनसनीखेज खबर के बारे में खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है.
डिप्टी सीएम का दावा है कि इस हमले के पीछे बीजेपी के कुछ गुंडों का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ''बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की''.
इनका ये भी आरोप है कि पुलिस ने भी कोई एक्शन नहीं लिया. बल्कि पुलिस ने उन्हें रोकने के बजाय खुद ही असामाजिक तत्वों को सीएम के गेट तक ले आए. इस हमले के बाद सियासी बवंडर भी शुरू हो गया है.