
CDS BIPIN RAWAT DEATH / DEFENCE MINISTER STATEMENT : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में हेलीकाप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत की हुई मौत से संबंधित जानकारियां सदन को दी। उन्होंने बताया कि 11 बजकर 45 मिनट पर हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी थी और 12 बजकर 8 मिनट पर इसका संपर्क ATC से टूट गया था। स्थानीय लोगों ने हेलीकाप्टर को जंगल में आग लगे हालात में देखा था।
इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। इस घटना में 13 लोगों की मृत्यु हो गई, जब कि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। BLACK BOX भी बरामद कर लिया गया है।
राजनाथ सिंह ने सदन में कहा, 'आज भारी मन से सदन को दुखद खबर से अवगत कराना चाहता हूं। 8 दिसंबर को दोपहर में भारतीय वायुसेना का विमान जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे, वह क्रैश हो गया। जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था। एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से 11.48 पर उड़ान भरी। इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हेलिकॉप्टर से करीब 12.08 बजे संपर्क खो दिया।
इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में आग देखी। वे दौड़कर हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू टीम सभी को क्रैशसाइट से वेलिंग्टन सैन्य अस्पताल लेकर आई। अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई। इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिडर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनका वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा, 'इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी लोगों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। मैं सदन की ओर से सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि देता हूं।'
Also Read: जनरल बिपिन रावत के गांव में ऐसे मनाया जा रहा है उनके जाने का शोक!
Also Read: CDS बिपिन रावत के साथ MP के जवान की भी मौत