पटना से रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट
Bihar Patna Double Murder News : बिहार की राजधानी पटना में हुई सनसनीखेज घटना से पूरा शहर दहल गया. यहां एक व्यक्ति ने सड़क के बीचोंबीच ही दो महिलाओं की गोली मारकर पहले हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया. हत्या के आरोपी युवक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ताबड़तोड़ चली गोली की आवाज सुनकर जब वहां लोग पहुंचे तो देखा कि सड़क पर ही तीन लोगों की लाशें पड़ीं हैं. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी कि दो हत्याओं के बाद खुद आत्महत्या करने वाला ये शख्स कौन था और किस वजह से इस क्राइम को अंजाम दिया.
VIDEO : देखें वो सीसीटीवी जिसमें ये सनसनीखेज वारदात कैद हो गई
दूसरी पत्नी और बेटी से भी चल रहा था राजीव का विवाद
Patna Live Muder News : पुलिस की जांच में सामने आया कि गोली मारने वाले का नाम राजीव था. गोली मारकर जिनकी हत्या की उनमें एक उसकी पूर्व पत्नी शशि प्रभा थी और दूसरी लड़की उसी की बेटी संस्कृति थी. ये वारदात पटना के अनीसाबाद क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी में हुई.
जांच में ये भई पता चला कि आरोपी राजीव पूर्व आईजी के घर में किराए पर रहता था. राजीव कुमार की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद अपनी ही साली शशि प्रभा से शादी कर ली थी. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन हो गई. जिसके बाद राजीव ने दूसरी पत्नी शशि को तलाक दे दिया था. इसके बाद शशि प्रभा की दूसरी शादी हो गई थी.
राजीव की पहली पत्नी से ही बेटी संस्कृति थी. इससे भी उसके पिता के रिश्ते अच्छे नहीं थे. दोनों में विवाद रहता था. बताया जा रहा है कि शशिप्रभा अपनी दूसरी शादी वाली सास और राजीव की बेटी संस्कृति के साथ 28 अप्रैल की दोपहर आ रही थी. उसी दौरान ये राजीव इनका पीछा कर रहा था.
जब ये पटना की पुलिस कॉलोनी इलाके में पहुंचे तभी राजीव ने इन्हें रोक लिया. उस समय शशिप्रभा की सास कुछ समझ पातीं तभी राजीव ने पिस्टल निकाली और पहले अपनी पूर्व पत्नी और बेटी को गोली मारी और फिर खुद के सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली. ये घटना वहां लगे सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गई.
VIDEO : देखिए पटना के पुलिस अधिकारी ने क्या कहा..