
West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी (TMC) नेता की हत्या के बाद जबर्दस्त हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई. आग लगाने के दौरान घरों को बाहर से बंद कर दिया गया. जिससे अब तक 10 लोगों के जिंदा जलकर मौत होने की खबर है. इममें भी एक ही परिवार के 7 लोगों के जले हुए शव निकाले गए हैं.

आगजनी का दृश्य
West Bengal Violence News : ये हिंसा वेस्ट बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में भड़की. बताया जा रहा है कि टीएमसी के उपप्रधान के मर्डर का बदला लेने के लिए इस हिंसा को भड़काया जा रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन अभी हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है. ये हिंसा सोमवार देर रात यानी 21 मार्च की रात से भड़की.
बता दें कि 21 मार्च की रात में बम फेंककर पंचायत नेता भादू शेख की हत्या हुई थी. ये टीएमसी से जुड़े हुए नेता थे. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में गुस्सा भ़ड़क गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.