+

हरियाणा में फिल्मी स्टाइल में गोलीकांड: विदाई होते ही कार रुकवा दुल्हन को मारीं पांच गोलियां

featuredImage

Haryana Crime News : ऐसे भयानक वाकये आमतौर पर फिल्मों में ही देखने सुनने को मिलते हैं। बारात के बाद गांव से बेटी की विदाई हो रही थी। रात के क़रीब साढ़े दस बजे थे। घरवालों के साथ-साथ गांव के तमाम लोग भी खुशी के इस मौके का गवाह बन रहे थे।

लेकिन अभी दूल्हा-दुल्हन को लेकर गाड़ी थोड़ी दूर बढ़ी ही थी कि अचानक एक इनोवा कार ने ओवरटेक कर नए जोड़े वाली गाड़ी को रुकवा दिया और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता इनोवा से उतर कर दूल्हा दुल्हन की कार के पास पहुंचे लड़के ने दुल्हन को बिल्कुल करीब से गोली मार दी।

हमले में दूल्हा बाल-बाल बच गया। जब कार में बैठे दुल्हन के भाई ने हमलावरों को रोकने की कोशिश, तो उसे भी पिस्टल दिखाकर डराया गया और फिर हमलावरों ने सभी को गाड़ी से नीचे उतारा और दुल्हन तनिष्का पर लगातार तीन फायर किए। इसी बीच एक लड़के की पिस्टल जाम हो गई, लेकिन तभी एक दूसरे लड़के ने दुल्हन को दो गोलियां और मार दीं और फिर इनोवा में बैठ कर फ़रार हो गए।

फायरिंग से फूलों से सजी गाड़ी हो गई लहूलुहान

हरियाणा के रोहतक की घटना से लोग सन्न

Rohtak Crime News : गांव के रास्ते पर शादी के फौरन बाद नई नवेली दुल्हन पर हुई इस वारदात ने लोगों को सन्न कर दिया। मामला हरियाणा के रोहतक का है। फिलहाल दुल्हन पीजीआई में भर्ती है और डॉक्टरों ने उसके चेहरे, गर्दन और जिस्म के दूसरे हिस्सों में लगी गोलियां तो निकाल दी हैं, लेकिन उसकी हालत अब भी नाज़ुक बनी है।

हमलावर कौन थे, उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच की जा रही है। हालंकि, बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तब दुल्हन तनिष्का लहूलुहान होकर भी बार-बार बस अपने पति की सही-सलमाती के बारे में ही पूछ रही थी। तनिष्का ने अपने पति मोहन से एक नहीं बल्कि पांच बार उसकी खैरियत पूछी। कहने का मतलब ये कि पांच गोलियों के बाद भी खुद से ज़्यादा उसे अपने पति की फिक्र थी और उसके इस व्यवहार ने मोहन के दिल को छू लिया।

शादी की तैयारी से पहले गाड़ी

हमलावरों की गाड़ी हुई हादसे की शिकार

वारदात के बाद हमलावरों की इनोवा कार का भी एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने इस कार को फिलहाल बरामद कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पता चला है कि कार आरोपियों की नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ही एक कारोबारी से लूटी गई थी।

हमले के तौर तरीके से इतना तो साफ़ है कि हमलावर जो भी थे, उसकी दुल्हन से ही दुश्मनी थी। फिलहाल, इस मामले में पास के ही एक लड़के साहिल का नाम सामने आया है। ऐसे में मामला रिश्तों के पेच और अनबन से जुड़ा हो सकता है।

Also Read: जोधपुर : शादी से 15 दिन पहले दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया दूल्हा, दुल्हन ने थाने में जड़ा थप्पड़

Also Read: अजब-गजब : मेट्रिमोनियल साइट पर शादी का अनोखा विज्ञापन; दुल्हन की ब्रा और कमर की साइज भी तय कर दी

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter