+

Cyber Crime का नया तरीका, इस लिंक पर क्लिक करते ही Paytm का Id-पासवर्ड हैक, खाता खाली

featuredImage

Cyber Crime Paytm KYC New Fraud : साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका आया है. ये तरीका ऐसा है कि कोई भी धोखा खा जाए. आप भी धोखा खा सकते हैं. वजह है साइबर ठगी (Cyber Fruad) के इस तरीके का काफी हाईटेक होना. ये इतना एडवांस है कि साइबर फ्रॉड की तरफ से आए मैसेज को क्लिक करते ही आप इनके झांसे में फंस जाएंगे.

इसके बाद साइबर ठग (Cyber Criminial) आपके खाते को खाली कर देंगे. ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सटे नोएडा में रहने वाली महिला के साथ हुई. वो महिला इस घटना के बाद इतना डर गईं हैं कि फोन पर बात करते हुए तुरंत कह देती हैं कि उन्हें अब किसी पर भी भरोसा नहीं रहा.

पीड़ित महिला अंजू वोहरा ने नोएडा सेक्टर-20 थाने (Noida Cyber Crime) में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, महिला को पेटीएम केवाईसी के नाम पर एक मैसेज मिला था. उस मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर केवाईसी के लिए डॉक्युमेंट अपलोड करना चाहती थीं. इसके लिए जैसे ही उन्होंने पेटीएम आईडी व पासवर्ड डाला उसके कुछ देर बाद ही उनके खाते में जमा करीब 18 हजार रुपये निकाल लिए गए.

साइबर क्रिमिनल के नंबर से आया SMS

Paytm के KYC के नाम पर हो रही है ठगी

Paytm KYC Fruad : ये साइबर ठगी पेटीएम केवाईसी के नाम पर हो रही है. साइबर ठगों की तरफ से इन दिनों हर किसी के फोन पर ये मैसेज भेज जा रहे हैं. हो सकता है कि आपको भी ये मैसेज मिल गया हो. या फिर आने वाले दिनों में SMS मिल जाए. इस मैसेज में लिखा होता है...

डियर कस्टमर, आपके पेटीएम केवाईसी को निरस्त यानी सस्पेंड किया जा चुका है. इसे वेरिफाई कराने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पेटीएम लॉगिन करें. अंग्रेजी में लिखे इस मैसेज के बाद एक लिंक भी होता है.

लिंक पर क्लिक करते ही पेटीएम का एक पेज ऐसे खुलता है

लिंक पर क्लिक करते ही होती है ठगी

Paytm Fruad KYC Link : इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने पेटीएम का एक पेज खुल जाता है. वो पेज बिल्कुल पेटीएम से मिलता-जुलता है. इस वेबसाइट पेज पर पेटीएम लॉगिन और पासवर्ड डालने का ऑप्शन आता है. आप जैसे ही इसमें अपना आईडी नंबर और पासवर्ड डालेंगे वैसे ही एक ओटीपी आएगा.

उसे डालकर आपको कुछ डॉक्युमेंट अपलोड करने का ऑप्शन आएगा. लेकिन उससे पहले ही आपके पेटीएम की आईडी और पासवर्ड साइबर ठगों के कंप्यूटर में सेव यानी फीड हो जाती है. इस तरह साइबर ठग आपके पेटीएम को लॉगिन कर आपके खाते को खाली कर देते हैं.

हालांकि, ये साइबर क्रिमिनल हमेशा नए-नए लिंक बनाते रहते हैं. इसलिए हो सकता है कि अगर आप इस मैसेज में दिए लिंक को क्लिक करें तो वेबसाइट ना खुले. लेकिन अगर वो आपको मैसेज भेजेंगे तो उसके साथ नया लिंक भेजेंगे और उस पर क्लिक करते ही ठगी कर लेंगे.

Also Read: CYBER CRIME HELPLINE : साइबर क्राइम हो जाए तो घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

ऐसे होती है ये ठगी


ठगी के इस तरीके में जिस पेटीएम के पेज पर आप आईडी और पासवर्ड डालते हैं असल में वो गूगल पेज की तरह होता है. जिसमें जानकारी डालते ही वो ऑटोमेटिक साइबर क्रिमिनल के डेटा बैंक में सेव होता है.

मान लीजिए आपके पेटीएम से लिंक मोबाइल नंबर 9582123456 और पासवर्ड 123456 है. और आपने साइबर ठगों की तरफ से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड डाल दिया तो ये जानकारी तुरंत उन्हें मिल जाएगी. जिसके जरिए साइबर क्रिमिनल उस आईडी-पासवर्ड का इस्तेमाल कर ठगी करते हैं.

Also Read: आधी रात में Facebook पर लड़की ने बोला हाय, और डॉक्टर को देने पड़े 3 लाख, पढ़िए Cyber Crime की अनोखी घटना

Cyber Crime Safety Tips

  1. पेटीएम या कोई भी ई-वॉलेट KYC अपडेट के लिए मैसेज नहीं भेजता है

  2. अगर कोई प्रॉब्लम होती भी है तो कस्टमर केयर कभी कॉल भी नहीं करते

  3. इसलिए ये बात जान लीजिए कि ऐसे मैसेज को तुरंत ही डिलीट कर दें

  4. साइबर क्रिमिनल किसी भी कंपनी से मिलती-जुलती वेबसाइट बना लेते हैं

  5. इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पेज पर कोई डिटेल ना भरें

  6. ऐसी वेबसाइट पर डिटेल डालते ही आपकी आईडी व पासवर्ड ठगों को मिल जाती है

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter