+

दिल्ली में डबल मर्डर, बंद घर में रहस्यमयी हालत में मिली मां बेटी की लाश, गला रेतकर की गई हत्या

Delhi Mother Daughter Murder: दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बंद मकान से पुलिस ने दो लाशें बरामद की हैं जिनकी गला रेत कर हत्या की गई थी। दोनों की पहचान मां बेटी के तौर पर की गई है।
featuredImage

Mother Daughter murder: देश की राजधानी दिल्ली में एक और सनसनीखेज वाकया सामने आया। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली कि एक घर के अंदर से बदबू आ रही है। पड़ोसी ने फौरन पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि कृष्णा नगर में ई ब्लॉक के एक फ्लैट से बदबू आ रही है। तब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा। घर के भीतर पुलिस को दो लाशें मिली। दोनों का गला रेता हुआ था। और दोनों को आस पड़ोस के लोगों ने मां बेटी के तौर पर पहचाना। 

बंद घर में मिली मां बेटी की लाश

पुलिस को रात 8 बजे कृष्णा नगर थाने में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस को घर के भीतर से मां बेटी के शव मिले। शुरुआती तफ्तीश में पता चला कि दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी। पुलिस ने मरने वाली महिला और उसकी बेटी की पहचान की है। मरने वाली एक महिला राजरानी है। उनकी उम्र करीब 64 साल है जबकि उनकी बेटी गिन्नी की उम्र 30 सालके आस पास बताई जा रही है। 

पुलिस को मिले ट्विन लॉक सिस्टम

पड़ोसियों से पता चला है कि दोनों घर की पहली मंजिल पर रहती थी। पुलिस के मुआयने में ये बात पता चली है कि घर में ट्विन लॉकिंग सिस्टम था। एक लॉक मेन गेट पर जबकि दूसरा दूसरे गेट पर लगा हुआ था। और इन लॉक को घर के लोगों की मर्जी के बगैर नहीं खोला जा सकता था। 

पुलिस को मिले कई सुराग

शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है। अभी तक ये जानकारी सामने आई है कि राजरानी ऑल इंडिया रेडियो से रिटयर्ड थीं जबकि उनकी बेटी गिन्नी मानसिक तौर पर विक्षिप्त थी। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter