Noida Crime News: श्रीकांत त्यागी केस होने का बाद सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामाजिक वैमनस्यता (Animosity) फैला रहे 100 लोगों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) ने निशानदेही की है। यह सभी लोग पिछले करीब एक 10 दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर रहे हैं जिससे माहौल खराब हो सकता है।
इन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विभिन्न जातियों के बीच संबंधों को खराब करने की कोशिश की जा रही है। नोएडा पुलिस की साइबर सेल इन सारे लोगों की बाकायदा एक पोस्ट ट्रेल बना रही है। जल्दी ही इन सबके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। ग्रेटर नोएडा के लड़पुरा गांव में रहने वाले एक युवक का ऑडियो बुधवार को वायरल हुआ था।
पिछले कई दिनों से साइबर सेल सोशल मीडिया का एनालिसिस कर रही है। जिसमें पता चलता है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान 100 से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया माध्यमों पर अति सक्रिय हैं। यह लोग अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। गाली-गलौज और समाज विशेष पर अभद्र टिप्पणियां की गई हैं।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सोशल मीडिया पोस्ट्स का विश्लेषण किया जा रहा है। ऐसे 10 लोग चिन्हित किए गए हैं, जो लगातार दूसरे लोगों को फोन करके तनाव पैदा करवाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करवा रहे हैं।