+

NORTH KOREA: तानाशाह किम जोंग उन ने लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है.

featuredImage
क्रूज मिसाइलों का परीक्षण की तस्वीर

उत्तर कोरिया ने नई तकनीकों से लैस नई प्रकार की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कर दुनियाभर में एक बार फिर सनसनी मचा दी है.उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने इस सप्ताह के अंत में अपनी लंबी दूरी की नई क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

उत्तर कोरिया की ओर से ये दावा ऐसे समय किया गया है कि जब परमाणु हथियारों पर अमेरिका के साथ उसकी बातचीत रुकी पड़ी है.

Also Read: पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने के मुताबिक

ये मिसाइल दो साल में तैयार की गई और इसका परीक्षण शनिवार और रविवार को हुआ.परीक्षणों के दौरान मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेदने से पहले 1500 किलोमीटर की दूरी तय की.वही परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ उत्तर कोरिया की बातचीत साल 2019 से बंद है.. ऐसे में उत्तर कोरिया बीच- बीच में मिसाइलों के परीक्षण कर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है.

Also Read: SEX SLAVE बनाकर मौत देने वाले सनकी SERIAL KILLERS

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान टोक्यो में बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों पर बातचीत होना लाजमी है.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter