+

सूडान में तख्तापलट: सेना का सरकार पर हमला, विरोध प्रदर्शनों में 7 लोगों की मौत, 140 घायल, अमेरिका ने रोकी 70 करोड़ डॉलर की मदद

featuredImage

MILITARY COUP IN SUDAN: सूडान में सेना ने तख्तापलट कर प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार रात को सेना ने सरकार से सत्ता छीन ली और देश में सेना के शासन का ऐलान कर दिया. इसके बाद देश के नागरिक सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन प्रदर्शनों में 7 लोगों की मौत और 140 के घायल होने की ख़बर है.

तख्तापलट की अगुआई करने वाले नेता जनरल अब्दल फत्ताह अल-बुरहान ने सैन्य-नागरिक शासक समिति को भी खत्म कर दिया. इस काउंसिल को दो साल पहले तानाशाह ओमार अल-बशीर को सत्ता से हटाने के बाद देश में डेमोक्रेसी लागू करने के लिए किया गया था.

सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक

सेना का ऐलान

MILITARY COUP IN SUDAN: नेता जनरल अब्दल फत्ताह अल-बुरहान ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सेना को देश को ऐसा परिस्थितियों में बचाना होगा. उन्होंने कहा है कि जुलाई 2023 में चुनाव होंगे और तब चुनी गई सरकार को सत्ता सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा कि देश अभी जिस दौर से गुजर रहा है, उससे युवाओं के भविष्य और देश की उम्मीदें खतरे में हैं.

अमेरिका ने रोकी 70 करोड़ डॉलर की मदद

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक कहां हैं और किस हालत में हैं, इस बारे में अमेरिका के पास कोई जानकारी नहीं है. अभी के लिए अमेरिका सूडान को दी जाने वाली 70 करोड़ डॉलर की मदद रोक रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सूडान के बारे में आज चर्चा करने वाला है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता करीन जीन पीयरे ने कहा, 'हम सेना की इन कार्रवाई को अस्वीकार करते हैं और हाउस अरेस्ट में रखे गए प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं की रिहाई की मांग करते हैं.'

व्हाइट हाउस

तख्तापलट पर भारी विरोध

MILITARY COUP IN SUDAN: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने भी सूडान में तख्तापलट पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि , "फ्रांस तख्तापलट की कोशिश की कड़े शब्दों में निंदा करता है।"

संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और बहरीन(Bahrain) ने कहा है कि सूडान में शांति एवं संयम का मार्ग अपनाया जाना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने ट्वीट कर लिखा कि वह सैन्य तख्तापलट की कड़ी निंदा करता है.

सूडान में इंटरनेट बंद

सूचना मंत्रालय ने बताया कि सत्ता पर कब्जे के बाद से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं और देश के सरकारी समाचार चैनल पर देशभक्ति संगीत बजाया जा रहा है. सेना ने ओमडर्मन में सूडान के सरकारी टेलिविजन पर हमला कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है जब दो सप्ताह पहले ही सूडान के असैन्य और सैन्य नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया था.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

Also Read: PMO से प्रधानमंत्री को उठा ले गई सेना, देश में मच गया तहलका!

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter