+

अमरुल्लाह सालेह के घर से 48 करोड़ रुपये और सोने की ईंटें मिली ! तालिबान ने किया दावा

featuredImage

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के घर पर तालिबानियों घुस गए हैं। उनका दावा है कि वहां से करीब 48 करोड़ रुपये और सोने की ईंटें मिली हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आई है। अफगानिस्तान के पंजशीर (panjshir) में अहमद मसूद की नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) सेना तालिबान से कड़ा मुकाबला कर रही है। कहा जा रहा है कि पू्र्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) भी एनआरएफ से जुड़े हैं और पंजशीर में ही हैं, मीडिया रिपोर्टों की मानें तो तालिबान के लड़ाके उस घर तक पहुंच गए हैं, जहां सालेह रहते थे।

वीडियो भी आया सामने

इस बारे में वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि तालिबानियों को सालेह के घर से करीब 48 करोड़ रूपये और सोने की ईंटें मिली है। तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्ला सालेह की भी हत्या कर दी है, वह एनआरएफ की एक यूनिट के कमांडर थे। सालेह परिवार के सदस्य के मुताबिक तालिबान ने उनके चाचा की हत्या की है वहीं तालिबान शव भी दफनाने नहीं दे रहा है। तालिबान ये कह रहा है कि शव को ऐसे ही सड़ जाना चाहिए।

शेयर करें
Tags :
Whatsapp share
facebook twitter