+

अच्छा, तो इस वजह से घट रहे है Facebook के users ?

featuredImage

Facebook users story : facebook के लॉन्च के बाद से इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में फेसबुक को झटका लगा है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब Facebook के यूजर्स कम हुए हैं। क्या इसके पीछे वजह ऐसी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करना है, जो कानूनन ठीक नहीं है ? या यूं कहा जाए कि क्या सेक्स, उपद्रव वाली वीडियो से facebook की साख को बट्टा लग रहा है ? इस बात पर भी गहनता से विचार चल रहा है। आजकल देखा गया है कि कई लोग मरने से पहले facebook live streaming कर देते है। सरकार इस बात को लेकर चिंतित है, इस लिहाज से कई तरह की पाबंदियां पहले भी लगाई गई है। इससे साइबर क्राइम को भी बढ़ावा मिल रहा है। experts ये मानते है कि ये एक वजह हो सकती है। हालांकि वजहें और भी है।

इसके साथ ही कंपनी के ऐड ग्रोथ में भी कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कंपनी ने शेयर में भारी गिरावट हुई और Meta की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई। Facebook ने हाल में ही अपने ब्रांडिंग में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम Meta कर दिया, लेकिन इसका कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली तिमाही में ना सिर्फ Facebook, Instagram और WhatsApp की यूजर ग्रोथ फ्लैट रही है, बल्कि नॉर्थ अमेरिका में Facebook App के डेली यूजर्स की संख्या 10 लाख कम हुई है।

नॉर्थ अमेरिका वह जगह है, जहां कंपनी ऐड्स के जरिए सबसे ज्यादा कमाती है। इस कमी की वजह से फेसबुक के ग्लोबल डेली यूजर्स की संख्या भी कम हुई है। Facebook के डेली यूजर्स की संख्या 1.93 अरब से घटकर 1.929 अरब हो गई है। ऐसा लगता है कि युवाओं की फेसबुक में रुचि घट रही है। हालांकि, Meta ने Instagram यूजर्स की संख्या नहीं बताई है।

पिछले कुछ वक्त में फेसबुक पर प्राइवेसी और दूसरे कारणों से सवाल उठते रहे हैं। कंपनी इन्हें लेकर कोई ठोस वजह नहीं बता पाई है। वहीं दूसरी ओर TikTok जैसे दूसरे ऐप्स की एंट्री का भी Facebook पर असर पड़ रहा है।

पिछले साल हुआ था प्रॉफिट

बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का प्रॉफिट 10 अरब डॉलर तक घट सकता है। इसकी वजह Apple का प्राइवेसी फीचर भी है। Meta ने पिछले साल 40 अरब डॉलर का प्रॉफिट कमाया था। इसका ज्यादातर हिस्सा ऐडवर्टाइजमेंट से आता है, लेकिन कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान रियलिटी लैब्स के कारण हो रहा है।

Also Read: बंगाल : परिवार ने की खुदकुशी, FACEBOOK पर की LIVE SUICIDE STREAMING

Also Read: आधी रात में Facebook पर लड़की ने बोला हाय, फिर डॉक्टर को देने पड़े 3 लाख, पढ़िए Cyber Crime की अनोखी घटना

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter