+

तीन साल से बीवी से बनाई थी दूरी, GAY डेटिंग ऐप पर पति के प्रोफाइल से खुली पोल, जानें पूरा मामला

featuredImage

बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली मीनाक्षी ( काल्पिनक नाम) बेहद परेशान थी क्योंकि उसका पति अभिषेक ( काल्पनिक नाम) उस पर ध्यान नहीं देता था। शादी को तीन साल का वक्त हो चुका था लेकिन मीनाक्षी और अभिषेक के बीच पति-पत्नी वाले संबंध नहीं थे। दोनों की शादी जून 2018 में घरवालों की मर्जी से हुई थी। प्राइवेट बैंक में काम करने वाले अभिषेक की ये दूसरी शादी थी। 31 साल के अभिषेक की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।

अभिषेक को लगता था कि उसकी पहली पत्नी ने उसे धोखा दिया है। इस वजह से वो मीनाक्षी के करीब आने भी हिचकता था। अभिषेक के इस व्यवहार से मीनाक्षी परेशान रहती थी। उसको समझ नहीं आता था कि आखिर पहली पत्नी की बेवफाई की सजा वो उसे क्यों दे रहा है। मीनाक्षी ने कई बार अभिषेक को समझाने की कोशिश की थी लेकिन अभिषेक उसकी कोई भी बात सुनने को तैयार ही नहीं था। शादी को एक साल का वक्त बीत चुका था । मीनाक्षी को लगता था कि वक्त के साथ सब चीजें ठीक हो जाएंगी। अभिषेक ज्यादातर वक्त अपने फोन से ही चिपका रहता था।

परिवार ने भी उसे समझाने की कोशिश की लेकिन अभिषेक बात को टाल जाता था। अप्रैल 2020 में जब लॉकडाउन लगा तो मीनाक्षी और अभिषेक घर से ही काम करने लगे। मीनाक्षी को उम्मीद थी कि घर में रहने के दौरान दोनों के बीच आई दूरी पट जाएगी लेकिन हुआ उल्टा। दोनों के बीच नजदीकी आने की बजाय लड़ाई शुरु हो गई। लड़ाई की वजह थी कि अभिषेक पूरे वक्त अपने मोबाइल पर रहता था और उसके पास मीनाक्षी से बात करने का भी वक्त नहीं था।

लॉकडाउन ने खोली पति की पोल

कल तक जिस मीनाक्षी को हालात सुधरने की उम्मीद थी अब उसे भी लगने लगा था कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरुर है। पहले जब मीनाक्षी उसके करीब आने की कोशिश करती थी तो वो पहली पत्नी की बेवफाई का बहाना बनाकर उससे दूर भाग जाता था। हालांकि अब वो कभी मीनाक्षी को कम दहेज लाने का ताना देता तो कभी बिना बात उससे लड़ने लग जाता। एक दिन मीनाक्षी को मौका मिला और उसने अभिषेक के फोन को चैक किया तो उसमें उसे कुछ एप दिखाई दिए। हालांकि उस वक्त वो एप के अंदर क्या है वो चैक नहीं कर पाई।

इसके बाद तो मीनाक्षी ने अभिषेक की हरकतों पर ज्यादा ध्यान देना शुरु कर दिया। साल 2020 के लॉकडाउन से लेकर इस साल के लॉकडाउन तक मीनाक्षी अभिषेक पर नजर रखती है। एक दिन मौका मिलता है तो वो उसके मोबाइल फोन एप भी चैक करती है। उसमें कुछ लोगों के साथ अभिषेक की चैट थीं जिसे पढ़कर वो हैरान रह जाती है। दरअसल अभिषेक गे एप पर कई लड़कों के साथ चैट किया करता था। अपनी सेक्स प्राथमिक्ता छिपाने के लिए वो मीनाक्षी को मनगढ़त कहानियां सुनाया करता था।

मीनाक्षी ने अब सीधे-सीधे उससे बात की लेकिन अभिषेक अब भी ये मानने के लिए तैयार नहीं था कि वो गे एप पर चैट करता है। इसके बाद मीनाक्षी अभिषेक की शिकायत लेकर बसावनागड़ी थाने पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक को थाने बुलाकर उसकी और मीनाक्षी की काउंसलिंग की। काउंसलिंग में अभिषेक ने ये बात तो मानी कि उसका गे एप्स पर प्रोफाइल तो जरुर है लेकिन उसने किसी गे के साथ आजतक कोई संबंध नहीं बनाए हैं । फिलहाल मीनाक्षी ने कोर्ट में अभिषेक से तलाक की अर्जी डाल दी है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter