
बस यही बात कुछ लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने विराट कोहली और उनके परिवार पर उलटे सीधे सोशल मीडिया पोस्ट करने शुरु कर दिए। यहां तक की कोहली की दस महीने की बच्ची को भी सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी गई।
सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट आने के बाद इसके विरोध में लाखों लोग उतर आए हैं और सब इस तरह की हरकत का विरोध कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोहली की तरफ से ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है।
Kohli and Anushka’s 10-month-old daughter is getting rape threats because he decided to stand by his Muslim teammate, call out bigotry, and say discrimination on the basis of religion is wrong.
— Andre Borges (@borges) October 31, 2021
A 10-month-old child.
This is the India that we let happen.
दिल्ली महिला आयोग ने पूछा, कितने हुए गिरफ्तार
इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखी है। मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। मालीवाल के मुताबिक उनके संज्ञान में कुछ ऐसे पोस्ट आए हैं जो बेहद ही आपत्तिजनक हैं।
इन पोस्ट में भारतीय टीम के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की दस महीन की बच्ची को रेप की धमकी दी गई है। । उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस मामले में दर्ज FIR की जानकारी मांगी है। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी है कि इस मामले में कितने आरोपियों की पहचान हुई है और क्या इस मामले में किसी को गिरफ्तार भी किया गया है ।
मालीवाल ने कहा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उठाए हैं।