+

गंदी चैट करने वाला टीचर : 'इंग्लिश वाली मैम पटवा दे, नहीं तो तू पट जा; Wanna Kiss you harder'ऐसी चैट करने वाले बेशर्म टीचर को जानिए

featuredImage

Nikhil Jose at St Xavier's School in Jaipur news : कहा जाता है कि गुरु का क़द तो माता-पिता से भी ऊंचा होता है. लेकिन जब इस गुरु यानी टीचर की असलियत जानेंगे तो आपको गुस्सा आएगा. शर्म आएगी कि ऐसे भी टीचर होते हैं. गुस्सा तब और आएगा जब पता चलेगा कि इस टीचर को साल 2019 में सूब के मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया था.

क्योंकि उस टीचर ने खुद गरीब बच्चों को मुफ्त में गणित की शिक्षा देने के साथ ये दावा किया था कि वो NCC की ट्रेनिंग देता है. वाकई में वो ट्रेनिंग भी देता था लेकिन इसकी आड़ में जो वो करता था उसे जानना भी बेहद जरूरी है.

निखिल जोस की चैट और कमेंट को छात्रों ने सोशल मीडिया पर डाला

इस टीचर की पूरी कहानी जानने से पहले स्कूली लड़कियों को भेजे हुए उसके चैट की कुछ डिटेल पढ़ लीजिए.

क्या हम होटल चलें?

इंग्लिश वाली मैम पटवा दे, नहीं तो तू पट जा

अपनी पूरी फोटो भेज वर्कआउट करने की

चल क्लास में चलते हैं, कुछ वर्क करना है तेरे साथ

कब मिल रही है, चलो चलते हैं पार्टी करने

तुम इस ड्रेस में बहुत कूल लग रही हो

Wanna Kiss you harder, Muhhhh!

Nikhil jose

अभी जिन लाइनों को आपने पढ़ा, वो सब राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक नामी स्कूल के टीचर ने लड़कियों को सोशल मीडिया पर कमेंट या फिर चैट में भेजे हैं.

ये किसी एक या दो लड़कियों को नहीं, बल्कि स्कूल की पुरानी स्टूडेंट्स से लेकर कुछ नई लड़कियो को भी झांसे में लेने की कोशिश कर चुका है. पिछले 6 महीने से टीचर ऐसी हरकतें कर रहा है. उसकी इन हरकतों को देखते हुए छात्रों ने कुछ दिन पहले से कैंपेन चलाना शुरू किया.

अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर के स्कूल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, बाल आयोग ने 7 दिन में पूरे मामले की जांच कर प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में आयोग की तरफ से नोटिस भी भेजा गया है. इसके अलावा, स्कूल मैनेजमेंट ने 3 सदस्यों की कमेटी जांच के लिए बनाई है.

Nikhil jose

जयपुर के इस स्कूल का है पूरा मामला

छात्राओं को पिछले 6 महीने से अश्लील मैसेज भेजने वाले टीचर का नाम है निखिल जोस (Nikhil Jose). ये जयपुर के नामी स्कूल सेंट जेवियर्स ( St Xavier's School in Jaipur) में एनसीसी टीचर था. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव महेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिस जारी करते हुआ कहा है कि टीचर निखिल जोस पूर्व छात्राओं को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेज रहा था.

लड़कियों को बाहर मिलने और होटल में चलकर शराब पीने के लिए कहता था. ये मामला काफी गंभीर है. इसलिए पूरे मामले की नियमानुसार जांच कर दोषी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए और उसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर दी जाए.

CM के साथ आरोपी टीचर की फोटो (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर छात्राओं ने कैंपेन चलाया

सोशल मीडिया पर स्कूली छात्रों ने जब टीचर निखिल जोस (Nikhil jose) के खिलाफ कैंपेन चलाया तब पुलिस भी हरकत मे आ गई. जयपुर पुलिस ने मीडियो को जारी बयान में बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर निखिल जोस का मोबाइल जब्त किया गया है. उस फोन की जांच में अश्लील मैसेज भेजने और लड़कियों के पोस्ट पर अश्लील कमेंट करने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि टीचर के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है. उसी आईडी से ही स्कूल की पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे गए हैं. लिहाजा, जांच के लिए उस फोन को फॉरेंसिक लैब भी भेजा गया है. जांच अधिकारी ने ये भी बताया कि छात्रों ने उसके खिलाफ जब कैंपेन चलाया तब उसने आईडी और पासवर्ड बदल लिए, लेकिन छात्रों ने उससे पहले ही उसके कमेंट, पोस्ट और चैट के स्क्रीन शॉट्स ले लिए थे.

ऐसे लड़कियों के नंबर लेकर फंसा रहा था जाल में

पुलिस की जांच में पता चला कि एनसीसी टीचर निखिल जोस खासतौर पर स्कूल से पास होने वाली लड़कियों को टारगेट करता था ताकी स्कूल में शिकायत ना हो. इसके लिए उसने ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूल में बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप से लड़कियों के नंबर ले लिए थे.

उन नंबरों पर वो लड़कियो से प्राइवेट चैटिंग करता था. पिछले 6 महीने से छात्राओं को अश्लील कमेंट्स और मैसेज भेज रहा था. कभी छात्राओं को वो स्कूल से बाहर मिलने के लिए होटल में बुलाता था तो कभी शराब पीने का ऑफर देता था. बताया जा रहा है कि इससे पहले कुछ छात्राओं ने स्कूल में शिकायत दी थी लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया था.

चैट डिटेल

रात 10 बजे के बाद करता था चैट

जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी टीचर निखिल जोस (Nikhil jose) रात में 10 बजे के बाद ही छात्राओं से चैट करता था. क्योंकि उसे पता था कि लड़कियां अब डिनर करके अपने कमरे में आ चुकी होंगी. इसके बाद वो अश्लील कमेंट करता था तो कभी स्कूल की किसी टीचर से अपनी सेटिंग कराने की बात करता था.

कई बार वो स्कूल से बाहर मिलने और होमवर्क कराने के बहाने भी बुलाता था. ये भी सामने आया है कि एक छात्रा के पीछे वो बुरी तरह से पड़ गया था. बार-बार विरोध करने पर भी वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. आरोप है कि टीचर ने लड़की के वॉट्सऐप से फोटो लेकर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा था. इसलिए 12वीं की छात्राओं ने टीचर को सबक सिखाने के लिए कैंपेन चलाना शुरू किया.

आरोपी टीचर को 2019 में मुख्यमंत्री ने लेटर भेज किया था सम्मानित (फाइल फोटो)

Shame On you चलाया कैंपेन

छात्राओं ने टीचर निखिल जोस (Nikhil jose) के सोशल मीडिया फेसबुक पेज को टैग करते हुए शेम ऑन यू (Shame On you) लिखकर विरोध जताया. इसके अलावा, स्कूल के एक छात्र ने 27 मिनट 31 सेकेंड का एक लाइव वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद एक एनजीओ की मदद से जयपुर के अशोक नगर थाने को शिकायत दी गई. अब पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: छात्रा के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, फर्जी फेसबुक आईडी से घटना को दिया अंजाम

Also Read: साइबर हैकिंग के ज़रिए 50 लड़कियों के बना लिए अश्लील वीडियो, फिर कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी निकला IIT खड़गपुर का साइबर हैकर

Also Read: ये क्या ! टीचर ने बनाया छात्राओं का अश्लील वीडियो ! महिला टीचर फरार

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter