Cyber Crime News : आधी रात में अचानक कोई कॉल करता है. कॉल करने वाले कभी 'जानू' तो कभी 'डार्लिंग' कहते हैं. फिर गंदी बात करना शुरू कर देते हैं. शुरू के कुछ दिनों तक ऐसी बातें सुनते ही फोन कट कर देती थी. लेकिन कॉल आने का सिलसिला थमा नहीं. बल्कि बढ़ता ही गया.
फिर मैंने कॉल करने वालों का विरोध करना शुरू किया. आपत्ति जताई. तब जवाब मिला कि... ख़ुद ही फेसबुक पर मोबाइल नंबर डालती हो. लिखती हो.. If You Want Dirty Talk, plz call me at …और जब डर्टी टॉक करते हैं तो नाराज हो रही हो. गुस्सा हो जाती हो. तो फिर नंबर डाला ही क्यों?
इस तरह की कॉल सुनना यूपी के मुज्जफरनगर में रहने वाली एक युवती के लिए आम बात हो गई है. अब आलम ये है कि शाम होते ही वो अपना मोबाइल नंबर बंद कर लेती हैं. इस मामले की उन्होंने नजदीकी थाने में शिकायत भी दी. जिस पर पुलिस ने साइबर क्राइम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में पति की करतूत
मुज्जफरनगर के एक थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, महिला ने साजिश रचने का आरोप अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड पर लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति नौकरी के लिए दिल्ली गए थे. वहीं, पर एक लड़की से प्यार हो गया और उसके साथ लिव-इन में रहने लगे. इस वजह से वो मुझे छोड़ना चाहते हैं.
बिना तलाक लिए ही गर्लफ्रेंड के चक्कर में आकर उससे कोर्ट मैरिज भी करना चाहते हैं. इसलिए मुझे बदनाम करने के लिए कई साजिश रच रहे हैं. उसी साजिश के तहत कुछ दिन पहले ही उन्होंने फेसबुक पर मेरे नाम से एक आईडी बनाई. उसी आईडी पर मेरी कुछ पर्सनल फोटो लगाकर मोबाइल नंबर भी डाल दिया.
फेसबुक पर ये भी लिख दिया कि रात में अगर किसी को डर्टी यानी गंदी बात करनी है तो वो इस नंबर पर कॉल करे. इस पोस्ट के बाद से रात होते ही लोगों की कॉल आनी शुरू हो गई.
Also Read: Facebook और Whatsapp पर एक गलती और उसकी खूबसूरत फोटो बन गई Nude, टूटा रिश्ता, जानें पूरा मामला
साइबर सेल की जांच में खुली पोल
पिछले कई महीने से महिला को लगातार कॉल आ रही हैं. महिला के विरोध करने पर कुछ लोगों ने फेसुबक पोस्ट का लिंक भेजा. जिसके बाद महिला ने साइबर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने जांच की तब पता चला कि इस पोस्ट को दिल्ली से अपलोड किया गया था.
इसे अपलोड करने वाला कोई और नहीं बल्कि इसका पति ही है. ये जानकर महिला की मानसिक हालत खराब हो गई. उसने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. लेकिन परिवार के लोगों ने दो बेटियों का हवाला देकर महिला को शांत कराया और एफआईआर दर्ज कराकर उसे सबक सिखाने के लिए समझाया. इसके बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अब पुलिस ने उस फेसबुक आईडी को रिपोर्ट कर ब्लॉक करा दिया है.
Also Read: CYBER CRIME HELPLINE : साइबर क्राइम हो जाए तो घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायत